फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ थाना इसापुर मुर्गिया टोला निवासी कुख्यात अपराधी मोहम्मद नेहाल को पुलिस ने भभुआ में गिरफ्तार कर लिया है. नेहाल लंबे समय से हत्या, लूट, डकैती, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहा था. फुलवारीशरीफ थाने में उसके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. मो नेहाल चली बाइक से हत्या कर फरार हो जाता था. मो नेहाल ने 15 फरवरी को सरेशाम पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के नहरपुरा इलाके में एक युवक मो शिबू की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपित था. उस वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा था. इसके अलावा वह एक अन्य व्यक्ति को गोली मारने की घटना में भी नामजद था. मोहम्मद नेहाल का आपराधिक इतिहास काफी पुराना और गंभीर है. वह किशोरावस्था से ही अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह कई बार जेल जा चुका है लेकिन हर बार बेल पर छूटकर फिर से वारदात को अंजाम देता रहा. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या समेत अन्य मामलों में आरोपित को रिमांड पर लिया जायेगा.शुक्रवार को दुर्गावती के खजुरा बाजार के समीप पैसे के लेनदेन में कार सवार पटना और आरा के पेशेवर अपराधियों ने बाइक सवार यूपी के चंदौली जिले के सैयदराजा के भतीजा गांव के रहनेवाले गोविंद प्रसाद के बेटे तारकेश्वर पासवान और उसके ममेरे भाई चंदौली के झांसी गांव निवासी सुदर्शन पासवान के बेटे कृष्णा पासवान को गोली मारी थी. एसपी हरिमोहन शुक्ल ने दुर्गावती में इस घटना के संबंध में शनिवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि नौ मई को साढ़े चार बजे दुर्गावती के खजुरा बाजार स्थित तीनमुहानी के समीप सफेद रंग की कार सवार चार अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों पर फायरिंग की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है