22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेऊरा-दनियावां-बरबीघा रेललाइन पर जुलाई से दौड़ेंगी ट्रेनें, कम समय में तय होगा कि‍ऊल से गया का भी सफर

Indian Railways: नेऊरा-दनियावां-बरबीघा रेललाइन पर जुलाई से ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. वहीं किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण व इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो गया है. अब गया और किऊल के बीच का सफर आसान हो जाएगा.

बिहार में नेऊरा-दनियावां-बरबीघा रेललाइन का निर्माण कार्य जुलाई तक पूरा हो जायेगा और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. वहीं, किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण व इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा हो गया है. इससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी. साथ ही अमृत भारत के तहत नवादा स्टेशन विश्वस्तरीय लुक में भी दिखेगा. यह जानकारी नवादा के सांसद विवेक ठाकुर और दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बुधवार को प्रेस कॉंफ्रेंस मे दी.

ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार

प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि किऊल-गया रेलखंड पर जहां पहले 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलती थी, वे अब 100 से 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. इसका फायदा यह होगा कि ट्रेन किऊल से पहले की तरह समय से खुलेगी, लेकिन गया पहुंचते-पहुंचते यह आधा घंटा से डेढ़ घंटा तक जल्दी पहुंचेगी.

ALSO READ: बिहार के लखीसराय में युवक का अपहरण, 8 घंटे के अंदर बरामद, 8 बदमाश गिरफ्तार

नवादा-गया के बीच के 10 रेल ओवरब्रिज भी बनेंगे

सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि नवादा-गया के बीच के 10 रेल ओवरब्रिज के निर्माण की अनुमति दे दी गयी है. बुधवार को इसका डीपीआर बनाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है. इससे ना केवल रेलयात्रियों, बल्कि सड़क मार्ग से चलने वालों को भी काफी फायदा होगा.

किऊल से गया होकर दिल्ली और दिल्ली से हावड़ा के लिए ट्रेने चलेंगी

अब किऊल-गया रेलखंड ग्रैंड कार्ड का विकल्प नहीं, बल्कि एक अलग से मुख्य रेलखंड माना जायेगा. किऊल से गया होते हुए दिल्ली व दिल्ली से हावड़ा के लिए ट्रेन चलने लगेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दानापुर के डीआरएम, एडीआरएम आधार राज और सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ समेत अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel