21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व प्रमुख के भतीजे की गोली मार कर हत्या, एक गिरफ्तार

शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े घर से चंद कदम दूर पर डॉ डीराम पब्लिक स्कूल के समीप गली में एक किशोर की गोली मार हत्या कर दी गयी. य

प्रतिनिधि, दानापुर शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े घर से चंद कदम दूर पर डॉ डीराम पब्लिक स्कूल के समीप गली में एक किशोर की गोली मार हत्या कर दी गयी. यह घटना थाने के सुल्तानपुर त्रिमूर्ति नगर व डॉ डीराम डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप गली में शुक्रवार के दिन में करीब सवा 11 बजे हुई. मृतक की पहचान सुल्तानपुर त्रिमूर्ति नगर निवासी संतोष राय के 17 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गयी है. मृतक श्रवण पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील राय का भतीजा बताया जाता है. घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. हत्या के मुख्य आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना में पांच नामजद : हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों ने आक्रोशित हो बस पड़ाव पर शव रखकर आगजनी की और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मृतक के पिता संतोष के बयान पर स्थानीय थाने में पांच लोगों को नामजद किया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि श्रवण अपने दो दोस्तों के साथ घर से बाइक से निकला था. इसी दौरान घर से चंद कदम की दूरी पर गली के मोड़ के समीप एक युवक ने उसे पास बुलाया. पास जाने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी. इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाल कर श्रवण को आंख, गर्दन, सीना व पेट में कुल पांच गोलियां मार दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि एक माह पूर्व भुलावन मोड़ के पास किसी बात को लेकर कुछ युवकों के साथ मारपीट हुई थी. इसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही फरार हो गये. गोली लगने के बाद श्रवण खून से लथपथ हो कर वहीं गिर गया. उसके दोस्तों ने जख्मी श्रवण को बाइक पर सवार कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक डॉ केशव कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. परंतु परिजनों ने श्रवण को फिर इलाज के लिए राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल ले गये, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आइजीएमएस में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. सिटी एसपी ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने श्रवण को गोली मार कर हत्या कर दी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जबकि बाकी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी भानू प्रताप सिंह , सिटी एसपी पश्चिम सरथ आरएस व थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज पहुंच कर छानबीन करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel