22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच नगर निकायों के नये कार्यालय भवन जल्द बनेंगे

पटना जिले में नगर परिषद बिहटा, फुलवारीशरीफ व संपतचक के अलावा नगर पंचायत पुनपुन व पालीगंज कार्यालय का नया भवन बनेगा.

बाढ़, संपतचक, फतुहा व नौबतपुर के कार्यपालक पदाधिकारी का वेतन रुका संवाददाता,पटना

पटना जिले में नगर परिषद बिहटा, फुलवारीशरीफ व संपतचक के अलावा नगर पंचायत पुनपुन व पालीगंज कार्यालय का नया भवन बनेगा. नये भवन के निर्माण के लिए जमीन मिल गयी है. दो दिनों के अंदर जमीन का प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जायेगा. बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह नगर निकायों के संचालन व कार्यों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने बैठक में देर से आने पर बाढ़, संपतचक, फतुहा व नौबतपुर के कार्यपालक पदाधिकारी का बुधवार का वेतन रोकने के साथ शो-कॉज किया.जवाब संतोषजनक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने कहा कि लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को जनहित की योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया.डीएम ने कहा कि पटना जिले में नगर परिषद बिहटा, फुलवारीशरीफ व संपतचक के अलावा नगर पंचायत पुनपुन व पालीगंज कार्यालय अभी सामुदायिक भवनों, पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय या किराए पर निजी भवन में संचालित हो रहा है.कार्यालयों के भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है. अपर समाहर्ता को सभी संबंधित सीओ से नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार भूमि का प्रस्ताव मंगाकर 24 घंटा के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. दो दिनों के अंदर कार्यालयों के भवन निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को भेज दिया जाएगा.डीडीसी समीर सौरभ को मॉनिटरिंग करने को कहा गया है.उन्होंने कहा कि 16 नगर निकायों में 11 नगर निकायों के कार्यालय उनके अपने भवन में संचालित है.

मॉनसून को लेकर नाले की उड़ाही की जाये

डीएम ने कहा कि मॉनसून का समय आ रहा है.इसके लिए सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को अभी से तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया.मुख्य नाले की उड़ाही, ब्रांच नालों की साफ-सफाई, आउटलेट की सफाई, आवश्यकतानुसार नाले की मरम्मत आदि कार्यो पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.सभी एसडीओ को नाले पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गयासभी संप हाउस क्रियाशील रहे.अधिकारियों को शहरी या ग्रामीण किसी भी क्षेत्र में जल संकट नहीं हो इसे सुनिश्चित करने को कहा गया. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंताओं को चापाकलों की मरम्मत व जलापूर्ति योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाये.शहरी क्षेत्रों में स्थित मरम्मत-योग्य चापाकलों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने को कहा गया.डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में प्राप्त आवेदनों का सत्यापन निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel