26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year Party: नए साल के जश्न पर 31 दिसंबर की रात होंगे रंगारंग कार्यक्रम, पटनाइट्स करेंगे धमाल

New Year Party पटनाइट्स 31 की रात न्यू इयर का लुत्फ उठायेंगे. कहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस व कसीनो नाइट, तो कहीं हाइ वोल्टेज डांस और म्यूजिकल इवेंट का भरपूर तड़का लगेगा. 

New Year Party नये साल को लेकर जहां लोग अपनी पसंद की जगहों पर जाने की तैयारी में है. वहीं शहर भी साल की आखिरी रात और नये साल के स्वागत के जश्न के लिए तैयार है. बड़े होटलों से लेकर कैफे हर जगह लोग मस्ती करेंगे. यहां पटनाइट्स बाहर से आये बैंड की प्रस्तुतियों के साथ एन्जॉय करने के साथ लजीज खाने का लुत्फ भी उठाएंगे. 31 की शाम से लेकर देर रात तक कई जगहों पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नये साल का स्वागत करेंगे. होटल पनाश, होटल मौर्या, गार्गी ग्रांड लेकर द एवीआर होटल्स में कई तरह के आयोजन होंगे, जहां पटनाइट्स 31 की रात न्यू इयर का लुत्फ उठायेंगे. कहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस व कसीनो नाइट, तो कहीं हाइ वोल्टेज डांस और म्यूजिकल इवेंट का भरपूर तड़का लगेगा. 

होटल पनाश : मुर्शीद बैंड की ओर से पहली बार सुफी नाइट का होगा आयोजन

होटल पनाश में हर साल की तरह से इस बार भी खाने के साथ कई तरह के आयोजन होंगे. ग्रुप जेनरल मैनेजर कुमद के शर्मा ने बताया कि इस बार फायर फ्लाइज इवेंट का कंपनी की ओर से आयोजन हो रहा है जिसमें हमारा होटल हॉसपिटेलिटी पार्टनर के तौर पर है. आठवें तल्ले पर मौजूद हॉल में सुफी नाइट का आयोजन होगा जिसमें एनसीआर और वर्ल्डवाइड प्रस्तुति दे चुके मुर्शीद बैंड पहली बार यहां पर आयेगी. वहीं दूसरे हॉल में खाने की कई वैराइटी होगी. इस दिन डीजे सागर की ओर से प्रस्तुति होगी. सिंगल के लिए 3999 रुपये, कपल के लिए 6999 रुपये, 5-12 साल के बच्चों के लिए 2499 रुपये और पांच साल से नीचे के बच्चे निशुल्क आ सकते हैं. वहीं फर्स्ट जनवरी को तारामंडल में स्थित कैंपस में मौजूद रेस्ट्रा में सिंगर केशव लाइव प्रस्तुति करेंगे. 

होटल मौर्या : कोलकाता और बेंगलुरू की बैंड की होगी प्रस्तुति

होटल मौर्या में नये साल की स्वागत को लेकर तैयारी जारी है. 31 दिसंबर की शाम लोगों के लिए खास बनाने के लिए कोलकाता और बेंगलुरू के कलाकार गायिकी और नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर करेंगे. सिंगर जोजो भी लाइव होंगे. कई सरप्राइज खेल और विजेताओं के लिए कई खास चीजें होंगे. 90 से ज्यादा प्रकार की खाने की वैराइटी होगी. लोगों की एंट्री टिकट के माध्यम से होगी. 

गार्गी ग्रांड : बॉलीवुड एक्ट्रेस लेखा प्रजापति मुख्य आकर्षण होंगी

31 दिसंबर की शाम को गार्गी ग्रैंड होटल, एग्जीबिशन रोड में न्यू इयर इव सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कसीनो नाइट की शानदार शाम होगी. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस लेखा प्रजापति मुख्य आकर्षण होंगी, जिनके साथ वेस्टर्न फ्यूजन डांस, बेली डांस, मुजरा और आल स्टार्स डांस ट्रूप्स भी दर्शकों को अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध करेंगे. इसके अलावा, दीपक स्नेही, प्रिया और आयुषी दुबे अपनी गायकी से पटना वासियों को मंत्रमुग्ध करेंगे.

सेलेब्रिटी एंकर उन्नति पांडेय, दिव्या मौनी और सैफ खान इस शाम को और भी खास बनाएंगे. इस कसीनो नाइट में नेल पेंट्स, टैटू आर्टिस्ट, किड्स प्ले जोन, पल्मिस्ट, सेल्फी जोन, डीजी, लाइव सिंगिंग, गिटार और सेकसाफोन जैसी शानदार गतिविधियां भी होंगी. होटल प्रबंधन की ओर से इस आयोजन को लेकर बताया गया कि कसीनो नाइट में मनोरंजन का हर पहलू बारीकी से तैयार किया गया है ताकि सभी उम्र के लोग इसका आनंद ले सकें.

पटना वासियों के लिए यह शाम बेहद यादगार होने वाली है. इस आयोजन में सभी के लिए स्वादिष्ट अनलिमिटेड फ़ूड और स्नैक्स की व्यवस्था की गयी है, ताकि हर किसी को यहां एक बेहतरीन अनुभव मिल सके. यह इवेंट पटना में सबसे सस्ता एंट्री पास ऑफर कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शानदार शाम का हिस्सा बन सकें. कपल एंट्री फीस 4999 रुपये. सिंगल एंट्री 2999 और बच्चों की एंट्री 1999 रुपये में होगी. 

द एवीआर होटल्स एंड बैंकवेट : बॉलीवुड सिंगर लोगों का करेंगी मनोरंजन

गोला रोड स्थित द एवीआर होटल्स एंड बैंकवेट में 31 की रात द स्प्रिंग्स का आयोजन होगा. जिसमें डीजे, लाइव सिंगिंग, डांस प्रस्तुति, सेल्फी जोन, अनलिमिटेड मॉकटेल, लाइव काउंटर, गाला डिनर और सरप्राइज गेम और अवार्ड होंगे. इस दिन डांस इंडिया डांस 3 की विजेता राजास्मिता और बॉलीवुड सिंगर कंपोजर अनिता भट्ट मौजूद रहेंगी. स्टैग एंट्री फीस 1699 और कपल एंट्री फीस 3299 रुपये हैं.

पीएंडएम मॉल के विजयतेज क्लार्क्स इन : मैडनेस 0.04 का होगा आयोजन

पीएंडएम मॉल के विजयतेज क्लार्क्स इन में भी मैडनेस 0.04 का आयोजन होगा जिसमें गोवा से एंकर जेनी सभी का मनोरंजन करेंगी. इसके साथ ही ड्यूट सिंगिंग और डीजे सुमित की धुन पर लोग डांस कर नये साल का स्वागत करेंगे. गाला डिनर और स्नैक्स का भी आनंद लेंगे लोग. इस इवेंट में भाग लेने के लिए कपल्स के लिए तीन हजार और स्टैग के लिए 1499 और पांच साल से बड़े बच्चों का 999 रुपये है. 

नववर्ष को लेकर महावीर और इस्कॉन मंदिर तैयार

नववर्ष के स्वागत व पुराने वर्ष की विदाई को लेकर शहर में तैयारी शुरू हो गयी है. नव वर्ष को लेकर महावीर मंदिर में अयोध्या से पुजारी आयेंगे. भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर के स्वयं सेवक, पुलिस बल की तैनाती होगी. वहीं श्रद्धालुओं के लिए 20 हजार किलो का नैवेद्यम तैयार होगा. प्रसाद के लिए अलग से अस्थायी काउंटर भी बनाये जायेंगे. नववर्ष के दिन सुबह पांच बजे आरती के साथ भक्तों के लिए मंदिर का द्वार खुल जायेगा. बुद्धमार्ग स्थित इस्कान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सुबह 4:30 बजे खोल दिया जायेगा. रात 9 बजे तक लोग भगवान का दर्शन कर सकेंगे.

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद तैयार किया जायेगा. एक जनवरी की सुबह साढ़े चार बजे पूजन आरती होने के बाद भक्त भगवान का दर्शन करेंगे. वहीं दोपहर एक बजे से चार बजे मंदिर का कपाट बंद रहेगा. मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया जायेगा. साथ ही भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. लगभग एक लाख लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इसके अलावा अशोक राजपथ चर्च और कुर्जी चर्च नववर्ष के मौके पर खुला रहेगा. भीड़ को देखते हुए चर्च की ओर से विशेष ध्यान रखने के लिए चर्च के सदस्य मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें… Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने पूछा बिहार में कौन चला रहा सरकार, देखिए वीडियो क्यों किया ये सवाल

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel