संवाददाता, पटना पीयू मनोविज्ञान विभाग की वार्षिक पत्रिका न्यूज बुलेटिन का विमोचन पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद, विभागीय शिक्षक डॉ श्रुति नारायण, डॉ निरूपा लक्ष्मी, डॉ रानी रंजन साह, डॉ संतोष कुमार के साथ विश्वविद्यालय कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार सिन्हा व कुलसचिव प्रो शालिनी उपस्थित रहीं. न्यूज बुलेटिन में मनोविज्ञान विभाग द्वारा जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक के आयोजित कार्यक्रमों, उपलब्धियों एवं भविष्य के योजनाओं को शामिल किया गया है. 12 पृष्ठों के इस न्यूज बुलेटिन में संपादक डॉ शिव सागर प्रसाद के द्वारा तिथिवार विभाग में आयोजित कार्यक्रमों, विभागीय शिक्षकों, शोधार्थियों व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा सेमिनार व कार्यशाला में प्रस्तुति व भागीदारी के साथ अन्य विभागों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी व विजेता/उपविजेता को भी सचित्र दर्शाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है