पटना . उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ग्रामीण और शहरी सड़कों के व्यापक विस्तार और विकास के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया जिले में एनएच-107 के चेथरीयपीर चौक से चम्पानगर भाया धनहरा, कुम्हारटोला, जंगैली, जगनी तक कुल कुल 7.65 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण- मजबूतीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस परियोजना पर कुल 25.17 करोड़ खर्च किए जाएंगे. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुंगेर जिले में 26.61 करोड़ की लागत से एक पुल निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी है.यह पुल जमालपुर जीएन बांध से झौआ बहियार हरिणमार्ग-अथहसिया-गोगरी बांध रोड में चैनेज बनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है