25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिक्रम में मुखिया पति पर गोलीबारी के खिलाफ ग्रामीणों ने जाम किया एनएच

patna news: बिक्रम . रानीतालाब थाना से सटे खेल मैदान में बीते दिनों हुई गोलीबारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोलंबर के समीप प्रशासन के खिलाफ धरना दिया.

बिक्रम . रानीतालाब थाना से सटे खेल मैदान में बीते दिनों हुई गोलीबारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोलंबर के समीप प्रशासन के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 139 को लगभग चार घंटे तक जाम किया गया. गौरतलब है कि 21 मई की देर रात क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण के दौरान सैदाबाद कनपा पंचायत की मुखिया ममता देवी के पति सह समाजसेवी अंजनी सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए अपराधियों ने उन्हें जख्मी कर दिया था. इस दौरान अन्य दो लोग भी जख्मी हो गये थे. इस हमले के बाद आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को थाने के सामने एनएच 139 मार्ग को जाम कर दिया. वहीं सड़क पर धरना देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी व रानीतालाब थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग की. धरनार्थियों का कहना है कि जख्मी अस्पताल में पांच दिनों से जीवन मौत से जूझ रह है और प्रशासन अब तक चुप्पी साधे बैठा है. धरना पर बैठे स्थानीय लोगों का कहना था कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती व मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह को सुरक्षा नहीं दी जाती है तब तक यहां से नहीं हटेंगे. लगातार जाम होने से कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गयी. जाम स्थल पर डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी सहित रानी तालब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया. एसएसपी पटना ने स्थानीय लोगों से फोन पर बात की और कहा कि इसमें त्वरित कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी और डीएसपी से आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम हटाया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार, युवा नेता भगवत शर्मा ,कुश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अजीत कुमार, पूर्व सरपंच टुनटुन सिंह, पिंटू कुमार, विकास कुमार ,शैलेंद्र सिंह, सूरज गुप्ता, भीम सिंह सहित आसपास के गांवों के कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel