27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nia Raid: बिहार में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, जाली नोट के मामले में आरा और भागलपुर में हुई रेड

Nia Raid: बिहार में एनआइए ने छापेमारी की है. एकसाथ भागलपुर और आरा में ये छापेमारी की गयी है. जाली नोट के मामले में ये छापा मारा गया है.

Nia Raid: बिहार में बुधवार को NIA ने छापेमारी की है. भागलपुर और भोजपुर जिले में एनआइए की टीम ने रेड मारा है. भागलपुर में इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर में छापेमारी की गयी है जबकि आरा में सहार थाना क्षेत्र और चौरी थाना क्षेत्र में दबिश डाली गयी है. तीनों जगह सुबह-सुबह एकसाथ छापेमारी की गयी. जाली नोट के कारोबार में लिप्त आरोपितों के ठिकानों को खंगाला गया है.

भागलपुर और आरा में एनआइए रेड

बुधवार को एनआइए की अलग-अलग टीम आरा और भागलपुर पहुंची. भागलपुर में इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर स्थित नजरे सद्दाम के घर में एनआइए की टीम घुसी. स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. नजरे सद्दाम के परिवारजनों से एनआइए ने पूछताछ भी इस दौरान की है.

ALSO READ: Video: बिहार के भागलपुर में NIA की छापेमारी, जाली नोट के साथ गिरफ्तार हुए शख्स के घर की ली तलाशी

जाली नोटों के साथ धराया था नजरे सद्दाम

भागलपुर में एनआइए की टीम जाली नोट के कारोबार मामले में छापेमारी करने पहुंची है. विगत सितंबर 2024 में भारत नेपाल बॉर्डर के पास बिहार के मोतिहारी में दो लाख रुपए जाली नोटों के साथ पुलिस ने तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें भागलपुर निवासी नजरे सद्दाम की भी गिरफ्तारी की गयी थी.

आरा में एनआइए की छापेमारी

इधर, एनआइए ने आरा में भी दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. आरा में सहार थाना क्षेत्र के कोरन डिहरी टोला और चौरी थाना के छतरपुरा में जाली नोट के कारोबार करने के मामले में एन‌आईए के टीम द्वारा छापेमारी की गयी. बता दें कि कोरन डिहरी टोला निवासी अख्तर हुसैन का पुत्र मो. वारिस लगभग पांच माह पहले मोतिहारी से जाली नोटों के साथ गिरफ्तार हुआ था. इसके ठिकाने को खंगालने अब एनआइए की टीम पहुंची है.

A0B5Dbec C4C9 4F11 Ab48 43Ceef119Dfb
Nia raid: बिहार में nia की ताबड़तोड़ छापेमारी, जाली नोट के मामले में आरा और भागलपुर में हुई रेड 3
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel