27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द ही निफ्ट को मिलेगा ऑडिटोरियम, ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों के लिए शुरू करें शॉर्ट टर्म कोर्स : गिरिराज सिंह

ये बातें शुक्रवार को निफ्ट पटना के ग्रेजुएशन शोकेस 2025 में मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं

संवाददाता, पटना

आज विद्यार्थियों के क्रिएशन को देख कर काफी खुशी हो रही है कि वे अपनी मेहनत और लगन से खुद की अलग पहचान स्थापित कर रहे हैं. विद्यार्थियों को इस सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए कि देश के 19 निफ्ट कैंपस एक फैमिली की तरह हैं. निफ्ट पटना के विद्यार्थी खुद को ब्रांड के रूप में विकसित करें. जिस क्षेत्र में भी काम करें, वहां उनके कामों की सराहना की जाये. पटना निफ्ट कैंपस का मान बढ़े. आज यहां से कई विद्यार्थी पास आउट होकर देश और दुनिया के विभिन्न हिस्से में यहां से प्राप्त ज्ञान से खुद की अलग पहचान स्थापित करेंगे. ये बातें शुक्रवार को निफ्ट पटना के ग्रेजुएशन शोकेस 2025 में मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि जल्द ही निफ्ट पटना को अपना बेहतरीन ऑडिटोरियम मिलेगा. मेरी यहां के प्रशासक से यही अपील है कि ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों और विद्यार्थियों के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स आयोजित किया जाये, ताकि सुदूर इलाके के लोगों को भी इस दुनिया के बारे में जानकारी हो और वे भी करियर के बेहतरीन विकल्पों से अवगत हो सकें. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सस्टेनेबल फाइबर के बारे में जानकारी हासिल करने और इसकी उपयोगिता से अवगत होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में न्यू एज फाइबर विश्व की मांग है. इस अवसर पर निफ्ट के डायरेक्टर कर्नल राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से बाहर जाने के बाद आपके लिए कैरियर के विभिन्न विकल्प खुलेंगे. यह कैंपस आपके लिए हमेशा खड़ा है. इस कैंपस को अपना घर समझें और जिंदगी के किसी भी मोड़ पर किसी तरह की जरूरत हो तो यहां के फैकल्टी आपके के सदैव साथ होंगे.

विद्यार्थियों ने अपने क्रिएशन से मोहा दर्शकों का दिल

ग्रेजुएशन शोकेस 2025 के तहत कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने अपने काम को बेहतरीन क्रिएटिविटी के साथ पेश किया. अलग-अलग विभाग के स्टॉल में विभिन्न फैब्रिक में तैयार किये गये परिधान, प्रिंट और डिजाइन लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. इसके साथ ही विद्यार्थियों ने हैंड बैग, होम डेकॉर और टेक्सटाइल डिजाइन के यूआइ- यूएक्स को प्रदर्शित कर फैशन के क्षेत्र में आये नये बदलाव से लोगों को अवगत कराया. इस वर्ष कॉलेज से कुल 192 विद्यार्थियों ने स्नातक में उपाधि प्राप्त की है. इस अवसर पर विद्यार्थियोंं ने फैशोनोवा फैशन शो में क्रिएटिव डिजाइन में तैयार किये गये परिधान के साथ रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कैनवास प्रिंट, मिथिल मखान स्प्रिंग समर कलेक्श तो कई विद्यार्थियों ने कार्गों कलेक्शन की जीवंत प्रस्तुति दी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel