26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू : एकल खाता संचालित करने पर नौ प्राचार्यों को नोटिस, तीन दिनों के अंदर देना है जवाब

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने नौ कॉलेजों के प्राचार्यों को एकल खाता संचालित करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

-वित्तेक्षक के हस्ताक्षर से संयुक्त खाता करना था संचालित -केंद्राधीक्षक के खाते के एकल संचालन पर मांगा गया जवाब संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने नौ कॉलेजों के प्राचार्यों को एकल खाता संचालित करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस का जवाब तीन दिनों के अंदर प्राचार्यों को देना है. विश्वविद्यालय ने वित्तेक्षक के हस्ताक्षर से संयुक्त खाता संचालित करना था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था. इस कारण इन प्राचार्यों को नोटिस जारी किया गया है. इनमें एएन कॉलेज पटना, एएनएस कॉलेज बाढ़, महिला कॉलेज खगौल, आरपीएम कॉलेज पटना सिटी, आरकेडी कॉलेज कंकड़बाग, राम रतन सिंह कॉलेज मोकामा, अरविंद महिला कॉलेज पटना, नालंदा महिला कॉलेज बिहार शरीफ और एसयू कॉलेज हिलसा शामिल हैं. इनके द्वारा कॉलेज के बाहरी परीक्षा से संबंधित केंद्राधीक्षक का खाता एकल हस्ताक्षर से संचालित किया जा रहा था. जबकि विश्वविद्यालय की ओर से तीन अक्तूबर 2023 से महाविद्यालय के सभी प्रकार के बैंक खाता व परीक्षा केंद्राधीक्षक का खाता का संचालन प्राचार्यों को वित्तेक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से किये जाने का निर्देश दिया गया था. पीपीयू कुलपति के प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर कुलसचिव प्रो एनके झा ने केंद्राधीक्षक का एकल खाता संचालित करने वाले नौ प्राचार्यों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के जवाब मांगा है. इसकी पूरी जानकारी तथ्यों के साथ मांगी गयी है. उन्होंने बताया कि राजभवन का स्पष्ट निर्देश है जिन प्राचार्यों की ओर से नियम का पालन नहीं किया जा रहा है, उन पर कार्रवाई की जानकारी भी देनी है. विश्वविद्यालयों को कई बार शिकायत मिल चुकी है कि बाहरी परीक्षाओं से जो कॉलेजों को राशि प्राप्त होती है, इसका गलत इस्तेमाल होता है. कॉलेज का विकास इस राशि से नहीं किया जाता है. एकल खाता हस्ताक्षर होने से राशि का दुरुपयोग हो रहा है. कई कॉलेजों पर इस मामले में कई बार स्पष्टीकरण पूछा जा चुका है. कई कॉलेजों पर इस मामले में आरोप भी गठित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel