23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआइओएस 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों का रहा बेहतर प्रदर्शन

एनआइओएस 12वीं परीक्षा में कुल 1,46,627 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 94,457 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है

संवाददाता, पटना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स अप्रैल-मई सत्र 2025 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार एनआइओएस 12वीं परीक्षा में कुल 1,46,627 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 94,457 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इस प्रकार कुल पास प्रतिशत 73.72% रहा है. इस बार एनआइओएस 12वीं परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. कुल 56,301 छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 50,145 ने परीक्षा दी और 32,483 छात्राएं सफल घोषित हुईं. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 75.91% रहा. वहीं, लड़कों की बात करें तो 1,09,992 ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 96,404 परीक्षा में शामिल हुए और 61,921 ने सफलता प्राप्त की. लड़कों का पास प्रतिशत 72.62% रहा. एनआइओएस द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,66,384 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 1,46,627 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सर्टिफिकेशन के लिए 1,28,122 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 94,457 छात्र सफल घोषित किये गये. इस बार कुल पास प्रतिशत 73.72% रहा है. एनआइओएस 12वीं परीक्षा का आयोजन नौ अप्रैल से 19 मई तक एक ही सत्र में किया गया था, जिन छात्रों ने पांच विषयों में 33 फीसदी अंक प्राप्त किए, उन्हें सफल घोषित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel