22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह ने कहा है ‘पापा’ बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे: निशांत

अमित शाह ने कहा है ‘पापा’ बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे: निशांत

संवाददाता,पटना जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भी उनके पिता नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद संवाददाताओं के सवाल का जवाब दिया. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. संवाददाताओं ने जब निशांत का ध्यान विपक्ष के इस दावे की ओर आकृष्ट कराया कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा उनके पिता को हटा सकती है, तो निशांत ने आश्चर्य व्यक्त किया. निशांत ने कहा कि चुनावों में एनडीए की जीत के बाद मेरे पिता के मुख्यमंत्री बने रहने को लेकर कोई संदेह नहीं है. अमित शाह अंकल ने हाल ही में बिहार के दौरे के दौरान ऐसा कहा था. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी यही कहा है. राजनीति में आने और विधानसभा चुनाव लड़ने संबंधी सवालों को वो टाल गये. उन्होंने लोगों से एनडीए को 2020 की तुलना में बहुत बड़ा जनादेश देने अपील की. निशांत ने तेजस्वी यादव के बयानों को सिरे से खारिज करते हुए कहा,‘मेरे पिता शत-प्रतिशत स्वस्थ हैं. वह अगले पांच साल तक सरकार चलाने में सक्षम हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार के हाल के दिनों में राजनीति में आने के कयास लगाये जा रहे हैं.राजनीतिक हलके में उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की भी अटकलें लग रही है. हालांकि, निशांत ने अब तक ऐसी किसी भी संभावनाओं को खारिज ही किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel