25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीति आयोग ने की बिहार की तारीफ

नीति आयोग ने बिहार के आकांक्षी जिलों और प्रखंडों में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की है.

संवाददाता,पटना नीति आयोग ने बिहार के आकांक्षी जिलों और प्रखंडों में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की है.आयोग ने खास तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि और बुनियादी ढांचे में हो रहे सुधारों को बेहतरीन बताया है.नीति आयोग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार के कई आकांक्षी जिलों में सरकार की योजनाओं का प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखायी दे रहा है.बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति दर मामले में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शंकर ने आकांक्षी जिला बेगूसराय को दौरा करने के बाद बताया कि बिहार में बेतरीन कार्य हो रहा है. इन जिलों और प्रखंडों में हो रहे कार्य का दूसरे राज्य भी अपना रहा है. 2018-24 के दौरान छह बार कटिहार ने शीर्ष 10 में प्राप्त किया स्थान : नीति आयोग की मासिक डेल्टा रैंकिंग में 2018-24 के दौरान छह बार कटिहार ने शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त किया है. उल्लेखनीय है कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के कुल पांच क्षेत्र यथा स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास तथा बुनियादी संरचनाएं शामिल हैं. इनका मूल उद्देश्य सभी सूचकांकों में सुधार एवं प्रगति लाते हुए लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक जीवन में सुधार लाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel