23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट ने 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को दी मंजूरी, जानिए कब से उठा सकेंगे लाभ

Bihar Cabinet: बिहार में नीतीश सरकार ने बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का फैसला किया है. शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी मिल गई, जो 1 अगस्त से लागू होगी. इससे राज्य के करीब 1.86 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा.

Bihar Cabinet: चुनावी साल में बिहार सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए मुफ्त बिजली का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में ‘मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायक योजना’ को मंजूरी दे दी गई. इस फैसले के तहत अब राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. योजना की शुरुआत 1 अगस्त से होगी और इसका लाभ सीधे जुलाई माह के बिल से मिलने लगेगा.

3797 करोड़ रुपये का तय किया गया है बजट

इस योजना के लिए 2025-26 तक 3797 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. राज्य के करीब 1 करोड़ 86 लाख 60 हजार घरेलू उपभोक्ता इस योजना के दायरे में आएंगे. यह बिहार में पहली बार है जब सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए इस तरह की सुविधा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फैसले की जानकारी ट्वीट कर दी और कहा कि सरकार शुरू से ही सस्ती दर पर बिजली दे रही है, अब 125 यूनिट तक बिल से पूरी छूट मिलेगी.

सभी घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र होगा स्थापित

सरकार का लक्ष्य आने वाले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का भी है. गरीब परिवारों के लिए इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी, जबकि अन्य लोगों को सब्सिडी दी जाएगी.

बीते मंगलवार को 30 एजेंडों पर लगी थी मुहर

बीते मंगलवार को भी कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगी थी. खासतौर पर राज्य में अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ नौकरियों और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए उच्च स्तरीय समिति के गठन का निर्णय हुआ था. इसकी कमान विकास आयुक्त को सौंपी गई है. वहीं वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन में लगे बीएलओ और सुपरवाइजरों को वार्षिक मानदेय के अतिरिक्त 6000 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा भी की गई थी. इसके लिए सरकार ने 51.68 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.

Also Read: बिहार में 2011 में उभरी थी चंदन-शेरू की खौफनाक जोड़ी, तीन साल तक चलता रहा आतंक का खेल

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel