Nitish Kumar: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का मन बना चुका है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर कानून व्यवस्था में विफल रहने का आरोप लगाते रहते हैं. अब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तेजस्वी ने प्रदेश की एनडीए सरकार पर आरोप लगाए. तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार करते हुए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता पंकज कुमार मिश्रा ने कहा तेजस्वी यादव के पास कोई काम नहीं है. नीतीश कुमार बिहार से जंगल राज को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री बने हैं.
नीतीश कुमार के राज में कोई अपराधी जिंदा नहीं बच सकता
पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर दूं कि नीतीश कुमार बिहार में जंगल राज को खत्म करने के लिए सीएम बने थे. आज पूरे बिहार में अपराधी या तो एक-दूसरे को मार रहे हैं या फिर पुलिस एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं. नीतीश कुमार के राज में किसी को भी गलत तरीके से फंसाया या बचाया नहीं जा सकता.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तेजस्वी पर क्या बोले जदयू नेता
तेजस्वी के स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए गए सवाल पर जदयू नेता ने कहा कि उनका जन्म और पृष्ठभूमि ही भ्रष्टाचार में निहित है, इसलिए स्वाभाविक रूप से वह दूसरों पर उंगली उठाएंगे. मेरा मानना है कि जब तेजस्वी का जन्म हुआ, तब उनके माता-पिता पहले से ही भ्रष्टाचार में लिप्त थे. अगर किसी के खिलाफ चार साल की उम्र में केस दर्ज हो जाए, तो उसकी क्या विश्वसनीयता रह जाती है. इसलिए तेजस्वी यादव जो भी कहते हैं, उसका कोई मतलब नहीं रह जाता.
इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा