27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा में नीतीश कुमार की दो टूक, आरजेडी जिंदाबाद कहेंगे, लेकिन नहीं हटेंगे केके पाठक

नीतीश कुमार ने विधानसभा में आज केके पाठक की जमकर तारीफ की. नीतीश कुमार ने कहा कि केके पाठक एक ईमानदार अधिकारी हैं और किसी को इधर उधर करने की छूट नहीं देते हैं.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में दो टूक कह दिया है कि वो राजद जिंदाबाद कह सकते हैं, लेकिन केके पाठक को नहीं हटायेंगे. उन्होंने कहा कि आपलोगों को जितना मेरे खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाना है लगाइये, हम आप लोगों का जिंदाबाद करेंगे. ताकि आप जिंदा रहिये. नीतीश कुमार ने राजद विधायकों की ओर इशारा करके कहा कि सारा गड़बड़ आप ही लोग कर रहे थे. अभी मैंने सारा ठीक कर दिया हैं. स्कूलों की टाइमिंग ठीक कर दी तो अब कहियेगा कि अधिकारी को हटाओ.

केके पाठक को हटाने की मांग गलत

राजद विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी अधिकरी को हटाने का आपको अधिकार है? सरकारी अधिकारी को हटाने की मांग करना गलत है. ईमानदार आदमी के खिलाफ आपलोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जो सबसे ईमानदार है. उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ऐसे अधिकारी जो किसी का धंधा नहीं चलने देता है. इधर उधर नहीं करता है. उसी के खिलाफ एक्शन लेने की बात करते हैं, ये बिल्कुल गलत बात है. आप लोगों को जितना हंगामा करना है करिये. हंगामा करते करते आपलोग दो साल के अंदर क्षेत्र में ही हंगामा करते रहियेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग बहुत कम संख्या में अगली बार आइयेगा. एक सीट भी नहीं मिलेगा. अपना हाल जान लीजिये. इसलिए लगाओ नारा. हम कह रहे हैं जिंदाबाद, ताकि जिंदा रहना औऱ घर में रहना. यहां आने की जरूरत नहीं है. क्या नहीं कर दिया. सारा काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है.

Also Read: बिहार के दो खनिज ब्लॉकों की नीलामी का रास्ता साफ

अचानक उठ खड़े हुए नीतीश

दरअसल बुधवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. राजद, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के विधायक वेल में आ गये और नारेबाजी करने लगे. सदन में हंगामे के बीच नीतीश कुमार अचानक बोलने के लिए उठ खड़े हुए. नीतीश कुमार ने बोलना शुरू किया कि आप मेरा मुर्दाबाद का नारा लगाते रहिये, हम आपका जिंदाबाद करते रहेंगे. जितना बार आप मुर्दाबाद करियेगा, हम उतना ही बार जिंदाबाद करेंगे. आप जिंदा रहिये और हमको मुर्दा करते रहिये. जितना हमको मुर्दा करते रहियेगा, उतना ही खत्म हो जाइयेगा.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel