24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश कुमार शाम पांच बजे कर सकते हैं पहला कैबिनेट विस्तार, भाजपा में नये नामों की चर्चा

नीतीश कुमार एक लंबी अवधि के बाद आखिरकार कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं. लगभग 40 दिनों बाद हो रहे इस पहले विस्तार में जदयू के पुराने चेहरे ही मंत्री बनेंगे, लेकिन भाजपा की ओर से कुछ नये चेहरे सामने आ सकते हैं.

पटना. राज्य में करीब 45 दिन पूर्व बनी एनडीए की सरकार का पहला विस्तार गुरुवार शाम होने की संभावना है. गुरूवार की शाम पांच बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एनडीए गठबंधन के नये मंत्रियों की सूची राज्यपाल के पास भेज दी गयी है. सूत्रों के अनुसार हम के भी एक मंत्री बनाये जा सकते हैं. फिलहाल सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत नौ मंत्री हैं.

जदयू के अधिकतर पुराने चेहरे ही बनेंगे मंत्री

जानकारों के अनुसार इसमें जदयू कोटे के लगभग सभी पुराने मंत्रियों को एक बार फिर नयी जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में संजय झा और शाहनवाज हुसैन मंत्री नहीं बनेंगे. संजय झा राज्यसभा चले गये हैं, वही शाहनवाज अब विधान पार्षद नहीं हैं. इसलिए उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाएगा. कैबिनेट विस्तार में जदयू कोटे से अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, रत्नेश सदा और सुनील कुमार को जगह मिलने की संभावना है. विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रहे महेश्वर हजारी को भी मंत्री पद दिया जायेगा.

भाजपा नये चेहरों को दे सकती है मौका

भाजपा की तरफ से भी सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर मंत्री पद की जिम्मेदारी देने की तैयारी है. भाजपा कोटे से मंगल पांडेय, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, जिवेश मिश्रा, हरि सहनी, जनक सिंह, ब्रजकिशोर बिंद और जनक राम के नाम की संभावना है. पिछले कई दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाये जा रहे थे. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विदेश दौरे से लौटने के बाद विस्तार होने की प्रबल संभावना है. अभी मंत्रिमंडल में शामिल 9 मंत्रियों के पास विभाग का अधिक बोझ है. जिसे देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला लिया गया है.

पिछली बार आठ मंत्रियों ने ली थी शपथ

महागठबंधन से नाता तोड़ने क बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से हाथ मिलाया था. जिसके बाद वे एनडीए में शामिल हो गये. 28 जनवरी को बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हुआ. नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के सीएम बने. तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाये गये थे.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel