26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए खोला विकास का पिटारा, इंटर्नशिप से लेकर गुरु-शिष्य योजना तक कई सौगातें

Bihar News: बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को युवाओं, कलाकारों और धार्मिक पर्यटन से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें युवाओं को इंटर्नशिप, कलाकारों को पेंशन और सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भव्य जानकी मंदिर निर्माण जैसी अहम योजनाएं शामिल हैं.

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें कुल 24 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. ये फैसले युवाओं, कलाकारों और धार्मिक पर्यटन के विकास से जुड़े हुए हैं. सरकार ने युवाओं के स्किल डेवलपमेंट से लेकर कला-संस्कृति और धार्मिक धरोहरों के संरक्षण तक कई ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं.

युवाओं के लिए इंटर्नशिप: हर महीने 4 से 6 हजार की सहायता

कैबिनेट ने मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत 18 से 28 साल के एक लाख से ज्यादा युवाओं को हर महीने 4 से 6 हजार रुपये इंटर्नशिप सहायता दी जाएगी. साथ ही उन्हें बिजनेस और करियर ग्रोथ की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस योजना पर अगले 5 सालों में कुल 686 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5,000 युवाओं से इसकी शुरुआत होगी.

कलाकारों को मिलेगा जीवनयापन भत्ता

ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले पारंपरिक, शास्त्रीय और लोक कलाकारों के लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को मंजूरी दी गई है. इस योजना के तहत 50 साल से ऊपर के जरूरतमंद कलाकारों को 3,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी. पात्रता के लिए वार्षिक आय 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

गुरु-शिष्य परंपरा को मिलेगा सरकारी संबल

विलुप्त होती लोक कलाओं को संरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना को भी हरी झंडी दी गई है. इसके तहत:

  • गुरु को 15,000
  • संगीतकार को 7,500
  • शिष्य को 3,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा.
  • यह योजना लोक गाथा, नृत्य, वाद्य, चित्रकला और शास्त्रीय विधाओं के पारंपरिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देगी.

पुनौराधाम में बनेगा भव्य माता जानकी मंदिर

कैबिनेट ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता की जन्मभूमि पर 882.87 करोड़ रुपये की लागत से भव्य जानकी मंदिर निर्माण को मंजूरी दी है. 137.34 करोड़ से मौजूदा मंदिर का विकास होगा. 728 करोड़ में अयोध्या की तर्ज पर पर्यटन ढांचे तैयार किए जाएंगे. मंदिर परिसर के रख-रखाव पर 10 साल में 16.62 करोड़ खर्च होंगे.

Also Read: बिहार के किसान उगा रहे थाइलैंड, केन्या और अमेरिका के महंगे आम, 2 हजार से लेकर लाखों रूपये तक है कीमत

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel