संवाददाता, पटना
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा है कि 20 वर्षों के शासनकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया. साथ ही किसी अपराधी को सत्ता का संरक्षण भी नहीं मिला है. संजय कुमार झा ने ये बातें रविवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित विधि प्रकोष्ठ द्वारा अधिवक्ता संवाद सह मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम में कहीं. आने वाले पांच साल बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. इसलिए हमें 2025 में 225 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में फिर से बिहार की बागडोर सौंपनी है. श्री झा ने कहा कि विधि प्रकोष्ठ के सभी साथियों की यह जिम्मेदारी है कि गांव-गांव जाकर आम लोगों से संपर्क स्थापित करें.
””””नीतीश राज में कानून का राज””””
इस दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि 2005 से पूर्व अधिवक्ता साथी स्वयं और अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर सदैव चिंतित रहते थे. अब सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में कानून का राज स्थापित कर भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया.
नीतीश सरकार अधिवक्ता वर्ग के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अब इस मुहिम को और मजबूती देने के लिए विधि प्रकोष्ठ के सभी साथियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. ‘2025 में 225 फिर से नीतीश के लक्ष्य को’ मुकाम तक पहुंचाने के लिए काम करना होगा. विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि झूठ फैलाकर जनता को गुमराह करने वाली मायावी ताकतों से सावधान रहना होगा, लोगों को भी सतर्क करना जरूरी है.
महाधिवक्ता पीके शाही ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में भी अधिवक्ताओं ने अग्रणी भूमिका निभायी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने एक नई विकास यात्रा प्रारंभ की. विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ आनंद कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के लक्ष्य की सफलता के लिए विधि प्रकोष्ठ के साथियों को अपनी भूमिका निभानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है