राज्य की जनता को दी कई बड़ी सौगात
ढाई माह में रिकॉर्ड 79 कार्यक्रमों में की शिरकत
पिछले ढाई महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 79 कार्यक्रमों में शिरकत किया है. इस दौरान उन्होंने 27 निरीक्षण कार्यक्रम, 18 उद्घाटन कार्यक्रम, 10 शिलान्यास कार्यक्रम, 10 लोकार्पण/शुभारंभ, आठ समीक्षा, चार कार्यारंभ एवे दो नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए.उन्होंने विरोधियों को भी सख्त संदेश दिया कि वे बिहार के विकास के लिए लगातार तत्पर हैं और उनके ऊपर किसी भी सियासी तूफान का कोई असर नहीं पड़ने वाला है. वे बिहार की जनता के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं.
जनता को दी कई बड़ी सौगातें
हाल में ही मुख्यमंत्री ने नौ अप्रैल को पटना के कंगन घाट से दीदारगंज तक बने जेपी गंगा पथ के चौथे फेज करीब पांच किमी का लोकार्पण किया. इसके बाद नीतीश कुमार ने पटना जंक्शन और जीपीओ गोलंबर के बीच बने मल्टी मॉडल हब और सब-वे का उद्घाटन किया. पटना के अशोक राजपथ स्थित डबल डेकर पुल और फिर मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड को भी जनता को समर्पित किया. मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित कासमस लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड की उच्च गुणवत्ता वाली बैग निर्माण इकाई का भी शुभारंभ किया.यही नहीं, जब भीषण गर्मी से प्रदेश वासी हलकान हैं, तब मुख्यमंत्री बिहटा पहुंच उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों का निरीक्षण किया. स्थानीय रोजगार और महिला उद्यमिता को सराहा.
इनके अलावा मुख्यमंत्री ने जयंती समारोह और पुण्यतिथि कार्यक्रमों में भी भाग लिया. साथ ही जनता, पार्टी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों से भी लगातार मुलाकात करते रहे. यह सिलसिला लगातार जारी है. बिहार के विकास के प्रति मुख्यमंत्री की संजीदगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे हर दिन तकरीबन दो कार्यक्रमों में जरूर शिरकत करते हैं और सभी दिन 24 घंटे एक्टिव रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है