संवाददाता, पटना नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (एनआइटीटीटी) परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा 22, 23, 29 और 30 मार्च, 2025 को तीन घंटे की अवधि के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. पेपर पैटर्न में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा ऑनलाइन मोड में रिमोट प्रॉक्टर्ड पद्धति से आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है