अररिया के नरपतगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी रद्द विधि संवाददाता, पटना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाइकोर्ट ने श्री राय के विरुद्ध अररिया के नरपतगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करते हुए यह राहत दी है. जस्टिस चंद्रशेखर झा की एकलपीठ ने नित्यानंद द्वारा दायर आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए अररिया की निचली अदालत में चल रही कार्रवाई को निरस्त कर दिया. श्री राय के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान दिये गये भाषण में सामुदायिक विद्वेष फैलाने का काम किया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में अंचलाधिकारी ने यह आरोप लगाया गया था कि प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने नौ मार्च,2018 को अपने भाषण में सांप्रदायिक विद्वेष फैलायी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है