पटना विश्वविद्यालय की ओर से यूजी में एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एडमिशन के लिए काउंसेलिंग में कई विद्यार्थी बिना ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट के भी पहुंच जा रहे हैं. बिना ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट और पोर्टल पर दिये गये विवरण से मैच नहीं करेगा तो उनकी एडमिशन की दावेदारी रद्द कर दी जायेगी. वहीं फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल वैसे विद्यार्थी जिनका स्लाइड अप ऑपशन सेलेक्ट नहीं हुआ था उन्हें दोबारा विश्वविद्यालय की ओर से मौका दिया गया है. वैसे विद्यार्थी 25 जून तक स्लाइडअप का ऑप्शन पोर्टल पर सेलेक्ट कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि स्टेप वाइज स्लाइअप ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को स्लाइडअप का दूसरा मौका नहीं दिया जायेगा. दूसरी मेरिट में शामिल विद्यार्थियों में पहले दिन शनिवार को कुल 252 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लिया है. दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया 25 जून तक जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है