23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता जमीन कारोबारी का सुराग नहीं, चार घंटे सड़क जाम

patna news: खगौल. पांच दिनों से लापता दानापुर थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी निवासी जमीन कारोबारी राम लड्डू राय का कोई सुराग नहीं मिलने से नाराज परिजन व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

खगौल. पांच दिनों से लापता दानापुर थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी निवासी जमीन कारोबारी राम लड्डू राय का कोई सुराग नहीं मिलने से नाराज परिजन व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा खगौल से बिहटा मुख्य मार्ग के जमालुद्दीनचक के पास आगजनी करते हुए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. करीब 4 घंटे तक सड़क जाम कर पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस प्रशासन से तत्काल लापता व्यक्ति की पता लगाने व सकुशल बरामदगी के लिए नारे लगाते रहे. प्रदर्शन में शामिल लापता राम लड्डू के भाई मुकेश कुमार व पत्नी नीतू देवी ने बताया कि राम लड्डू कुमार 4 जुलाई को सुबह साढ़े 8 बजे घर से निकले थे. इसके बाद घर नहीं लौटे. पांच जुलाई को दानापुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए खोजबीन का आग्रह किया. पुलिस के वरीय अधिकारियों से उनका मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की मांग की जा रही थी. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सोमवार को खगौल के नेऊरा कॉलोनी में लावारिस हालत में राम लड्डू की बाइक पड़ी हुई मिली जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस दी. मौके पर पुलिस पहुंच बाइक की बरामदगी दिखा चली गयी. अब उन लोगों को डर है कि कही राम लड्डू का अपहरण तो नहीं कर लिया गया. अनहोनी की आशंका से डरे सहमे परिजन को रो रो कर बुरा हाल और पुलिस को कोसते हुए नजर आये. वहीं जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को शांत रहने की सिफारिश करते रहे मगर उग्र लोग बरामदगी की मांग पर डटे रहे. इस दौरान मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब चार घंटे सड़क जाम की स्थिति रही. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने जल्द खोजबीन करने का आश्वासन देकर सड़क जाम को हटवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel