संवाददाता, पटना
राज्य में अब ग्रिड सब-स्टेशनों की मरम्मत (मेंटेनेंस) के दौरान उपभोक्ताओं को बिजली कट की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) ने पहली बार हॉटलाइन मेंटेनेंस तकनीक का सफल प्रयोग किया है. यह अत्याधुनिक तकनीक बिना विद्युत आपूर्ति बंद किए ग्रिड सब-स्टेशन और संचरण लाइनों की मरम्मत की सुविधा देती है. ट्रांसमिशन कंपनी ने इस तकनीक का ट्रायल पटना पश्चिमी अंचल के बिहटा और दीघा ग्रिड सब-स्टेशनों में किया. दोनों जगहों पर मरम्मत कार्य के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध बनी रही. इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत मिली, बल्कि मरम्मत कार्य की गति भी बढ़ी. इस तकनीक के उपयोग से मरम्मत पर आनेवाली लागत में भी कमी आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है