संवाददाता,पटना राजद के सांगठनिक सत्र 2025-2028 के लिए सांगठनिक चुनाव का अंतिम चरण शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन पूर्व की सारी प्रक्रियाएं पुरी हो चुकी हैं. राजद के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि 23 जून को पटना स्थित राजद के केंद्रीय कैंप कार्यालय ( 2 , वीरचंद पटेल पथ , पटना) में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचंद्र पूर्वे एवं राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन के समक्ष सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. 24 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र की जांच की जायेगी. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय निर्धारित है. उसी दिन शाम 4 बजे प्रत्याशियों के नाम प्रकाशित कर कर दिये जायेंगे. सूत्रों के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है