25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna : पटना साहिब में 13 व पाटलिपुत्र में दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

पटना साहिब लोकसभा व पाटलिपुत्र लोकसभा से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्राें की जांच बुधवार को हुई. इसमें पटना साहिब से 13 और पाटलिपुत्र से दो प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया.

संवाददाता,पटना : पटना साहिब लोकसभा व पाटलिपुत्र लोकसभा से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच बुधवार को हुई. पटना साहिब से 30 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. इनमें से 13 प्रत्याशियों का नामांकन जांच में रद्द हो गया. अब 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, पाटलिपुत्र लोकसभा से 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिला किया था. इनमें दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया. अब पाटलिपुत्र से 22 प्रत्याशी बचे हैं. प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 मई है. इसके बाद ही प्रत्याशियों की सही संख्या का पता चलेगा. नामांकन वापसी की तिथि के बाद भी दोनों लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की यही संख्या रही, तो मतदान के लिए दो-दो इवीएम की आवश्यकता पड़ेगी. पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित, बसपा के नीरज कुमार सहित 17 प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा सही पाया गया. पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव, राजद प्रत्याशी मीसा भारती, बसपा के हरिकेश्वर राम सहित 22 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया. पटना साहिब से जिन 13 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द हुआ है, उनमें निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ मुंशी प्रसाद, चंद्रमोहन प्रसाद राय, चंदेश्वर राय, रंजीत कुमार चौधरी, बृजेश प्रसाद पटेल, दीपक कुमार, प्रमोद साहू व अनुज कुमार सिंह, अखंड भारत जनप्रिय पार्टी के सुमित रंजन सिन्हा, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के धनंजय कुमार, भारतीय बैकवर्ड पार्टी की कामिनी कुमारी, अखिल भारतीय जनसंघ के ललित रमण, आंबेडकर नेशनल कांग्रेस के रामप्रीत मोची, लोक सेवा दल के सरगुग मांझी, सर्व समाज जनता पार्टी के दिलीप कुमार श्रीवास्तव का नामांकन पर्चा रद्द हो गया. पाटलिपुत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रिका दास व अवधेश कुमार सिन्हा का नामांकन पर्चा जांच में रद्द हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel