संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में शुक्रवार को जहां लगभग 100 छात्राओं ने हॉस्टल में अपना नामांकन लिया. वहीं दूसरी ओर कैजुअल वेकेंसी में भी छात्राओं ने अपना नामांकन लिया. यह सिलसिला शनिवार को भी जारी रहेगा. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि कॉलेज की ओर से विभिन्न विषयों में बची हुई सीटों के लिए कैजुअल वेकेंसी निकाली थी. जिन छात्राओं ने यह भरा, उन्हें नामांकन को लेकर एक तारीख दी गयी थी. शुक्रवार को कुल 60 छात्राओं ने फिलाॅसफी, हिंदी, डाटा साइंस, बॉटनी आदि विषयों में अपना नामांकन लिया. अगले दिन भी बची हुई सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. नये सत्र का ओरिएंटेशन 23-25 जून मदर वेरोनिका ऑडिटोरियम में किया जायेगा. इन तीन दिनों में छात्राओं को कॉलेज और इससे जुड़े नियमों के बारे में जानकारी मिलेगी. 23 जून के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्राओं के माता-पिता भी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है