27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोनिया समाज ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

गांधी मैदान स्थित आइएमए सभागार में बिहार राज्य नोनिया समुदाय ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया.

संवाददाता, पटना गांधी मैदान स्थित आइएमए सभागार में बिहार राज्य नोनिया समुदाय ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटो, मेडल, स्कूल बैग, कॉपी, कलम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. नोनिया समाज से चयनित हुए कर्मचारियों व अधिकारियों को भी समाज की तरफ से मोमेंटो, शॉल, बुके देकर सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में एसपी राजेश कुमार व कैलाश प्रसाद भी उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने की. इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार भारती ने अपने संबोधन में समाज के विकास के लिए सबसे अधिक शिक्षा पर बल देने की बात कही. इस समारोह में जितेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ शंभू कुमार, डॉ सुभाष सिंह, रामानंद महतो, अभय कुमार, संजय कुमार, दशरथ कुमार, गोपाल चौहान, ललन महतो, रामेश्वर प्रसाद, सुन्दर महतो, सत्येन्द्र कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Shantanu Raj
Shantanu Raj
4 वर्षों का पत्रकारिता में अनुभव है। 2023 से प्रभात खबर से जुड़ा हूं।सेंट जेवियर कॉलेज से पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक किया है। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की। पटना जनपद से ताल्लुक रखता हूं। महिला, शिक्षा, क्राइम व राजनीति में विशेष रूचि है। न्यूज़ रूम से इतर ग्राउंड में रहना मेरी प्राथमिकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel