संवाददाता, पटना
नोट्रेडेम एकेडमी की ओर से मंगलवार को कक्षा एक की छात्राओं के लिए क्ले मॉडलिंग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने अपनी रचनात्मक सोच को दर्शाया. स्कूल के अभिभावक-शिक्षक संघ द्वारा आयोजित इस क्ले मॉडलिंग प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, कल्पना शक्ति और आत्म अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था. मौके पर सभी बच्चों को बहुरंगी क्ले (मिट्टी) का एक सेट प्रदान किया गया और उन्हें अपनी कल्पना के अनुसार कुछ नया और सुंदर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. परिणामस्वरूप बच्चों ने भारतीय ध्वज, भगवान गणेश की मूर्तियां, तितलियां, पशु आकृतियां और फूलों के कल्पनाशील नमूने बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इस दौरान सर्वश्रेष्ठ कृतियों को स्कूल की प्राचार्या सिस्टर नेहा ने सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है