संवाददाता, पटना
नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) का 17वा दीक्षांत समारोह मंगलवार को बापू सभागार में आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान करेंगे. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नयी दिल्ली के पूर्व कुलपति प्रो नागेश्वर राव दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. दीक्षांत समारोह में 2023 और 2024 में पास विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी. दोनों वर्ष के विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 53 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. इसमें 42 छात्राएं और 11 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है