-पीजी रेगुलर एमए, एमएससी और एमकॉम सहित पीजी सेल्फ फाइनेंस में छह अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) ने नये सत्र 2025-26 के एमए, एमएसीए और एमकॉम के साथ ही एमबीए, एलएलबी, एलएलएम और एमएड जैसे कोर्सों में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. इससे पहले आवेदन की तिथि 31 जुलाई थी, जिसे बढ़ा कर छह अगस्त कर दिया गया है. अब तक छह हजार आवेदन विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए प्राप्त हुए हैं. आवेदन की तिथि बढ़ने से स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली. गौरतलब है कि आवेदन की प्रक्रिया के अंतिम दो दिन पहले से सर्वर सही से काम नहीं कर पा रहा था. कई स्टूडेंट्स का पेमेंट भी फंस जा रहा था, तो किसी का पेमेंट ही नहीं हो पा रहा था. इसके बाद गुरुवार को छात्र संघ अध्यक्ष ने आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की. तकनीकी दिक्कतों को दूर करने का आश्वास दिया और आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ायी गयी. अब स्टूडेंट्स पीजी रेगुलर के साथ ही सभी पीजी स्तरीय सेल्फ फाइनेंस कोर्सों में एडमिशन के लिए छह अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. एलएलबी की 300 सीटों पर भी छह अगस्त तक आवेदन स्टूडेंट्स कर सकते हैं. एलएलबी में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है