संवाददाता, पटना खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग राज्य में कैम्प मोड में राशन कार्ड निर्माण का अभियान चलाया जा रहा है. विभाग के निर्देश पर जिलों में योग्य एवं वांछित लाभुकों की पहचान कर विशेष कर अनुसूचित जाति, जनजाति, महादलित परिवारों के लिए राशन बनाने के लिये कैंप मोड में अभियान चलाया जा रहा हैं. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान एवं महिला संवाद मे मिले राशन कार्ड के आवेदन पर तीव्रता से करवाई की जा रही है. विभाग के इन प्रयासों के फलस्वरूप एक अप्रैल, 2025 से 30 जून, 2025 तक 374757 नये राशन कार्ड का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से कुल 1376276 नये सदस्यों को इसमें जोड़ा गया है. प्रधान सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पंकज कुमार के इस अभियान में और तेजी लाने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया हैं. खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग online राशन कार्ड बनाने के लिए योग्य लाभार्थियों से आवेदन करने के लिए अपील कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है