26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी बसों में अब ऑनलाइन बुक करें टिकट

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों से सफर करना अब और भी आसान होगा.टिकट के लिए काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि ऑनलाइन टिकट बुक कर अपनी सीटें आरक्षित कर सकते हैं.

बीएसआरटीसी और केनरा बैंक के बीच हुआ एमओयू संवाददाता, पटना बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों से सफर करना अब और भी आसान होगा.टिकट के लिए काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि ऑनलाइन टिकट बुक कर अपनी सीटें आरक्षित कर सकते हैं. नयी व्यवस्था को लेकर परिवहन मंत्री शीला कुमारी की मौजूदगी में शनिवार को बीएसआरटीसी और केनरा बैंक के बीच नयी इ-टिकटिंग व्यवस्था के लिए एमओयू साइन किया गया. एमओयू पर बीएसआरटीसी प्रशासक अतुल कुमार वर्मा और केनरा बैंक के महाप्रबंधक अजय कुमार ने हस्ताक्षर किया. यात्री अगस्त से वर्ल्डलाइन एप से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. मौके पर अपर सचिव प्रवीण कुमार, कृत्यानंद रंजन व अरुणा कुमारी मौजूद थीं. बाहरी कामगारों को मिलेगा लाभ मंत्री ने कहा कि इससे न केवल यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा मिलेगी, बल्कि राज्य के बाहर रहने वाले कामगारों और अन्य लोगों के लिए भी सफल साबित होगी. पर्व-त्योहारों के दौरान घर बैठे सीट बुकिंग और ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे . बीएसआरटीसी प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने कहा निगम की कुल 804 बसों में रोजाना 56 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं. इससे प्रतिदिन 34 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel