संवाददाता,पटना भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) 2025 अभियान को तेज करने के लिए नयी रणनीति अपनायी है. अब शहरी इलाकों में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ-साथ नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत कर्मियों की सेवाएं भी ली जायेंगी. त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों विशेषकर वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच की भूमिका को अहम मानते हुए सहयोग की अपील करेगा. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर नगर निकायों के वार्ड पार्षदों और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों विशेषकर वार्ड सदस्यों और वार्ड पंचों से सहयोग लेने को कहा है. आयोग का मकसद है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाये. संवाददाता,पटना भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) 2025 अभियान को तेज करने के लिए नयी रणनीति अपनायी है. अब शहरी इलाकों में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ-साथ नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत कर्मियों की सेवाएं भी ली जायेंगी. त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों विशेषकर वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच की भूमिका को अहम मानते हुए सहयोग की अपील करेगा. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर नगर निकायों के वार्ड पार्षदों और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों विशेषकर वार्ड सदस्यों और वार्ड पंचों से सहयोग लेने को कहा है. आयोग का मकसद है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है