संवाददाता,पटना बिहार में पिछले कुछ दिनों से उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य या इससे काफी नीचे चल रहा है. 20 अप्रैल रविवार से मौसमी दशाएं बदलने जा रही हैं. रविवार से अगले चार दिन तक राज्य के उच्चतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक इजाफा होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान खासतौर पर राज्य के दक्षिण-पश्चिमी ओर उसके सटे इलाके में पारा 40 पार कर जाने की आशंका है. मौसम विज्ञानियोें का मानना है कि इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी बिहार में कुछ जगहों पर हॉट डे (गर्म दिन) की स्थिति बन सकते हैं. इस तरह अगले कुछ दिनों में बिहार में नये सिरे से गर्मी की शुरुआत हो सकती है. इसी तरह न्यूनतम तापमान में अगले कुछ दिनों में ही चार डिग्री तक इजाफा होने की संभावना है. आइएमडी रिपोर्ट के अनुसार अगले दो से तीन दिन राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में छिटपुट बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी रह सकती है. इधर राज्य के उत्तर बिहार, मध्य बिहार, दक्षिण-पूर्व बिहार, उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों में सामान्य से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गयी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य में अप्रैल माह में सामान्य से 189 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. राज्य में अभी तक 44.6 मिलीमीटर बारिश हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है