संवाददाता, पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइ कैट) – 2025 की तिथि में बदलाव किया गया है. 11 मई को आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब 17 मई को होगी. बीसीइसीइबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि आइटीआइ में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि पहले सात अप्रैल थी, जिसे बढ़ा कर 17 अप्रैल कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी अब 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा बिहार के सभी सरकारी आइटीआइ में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आयोजित की जायेगी. आवेदन और अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी bceceboard.bihar.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स अंतिम तिथि का इंतजार न करें, ताकि किसी कारणों से अवरोध होने पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने से वे चूक न जाएं.
सरकारी आइटीआइ में 32,828 सीटें उपलब्ध:
बिहार में वर्तमान में 151 सरकारी आइटीआइ संस्थान हैं, जिनमें कुल 32,828 सीटें उपलब्ध हैं. इन सीटों पर विभिन्न ट्रेड्स में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है. हालांकि, पिछले सत्र 2024-25 में लगभग 6,000 सीटें खाली रह गयी थीं, जो कुल सीटों का लगभग 18% है. इस बार सरकार कोशिश कर रही है कि अधिक-से-अधिक छात्रों को नामांकन का मौका मिले और सीटें खाली न रहे. सरकार ने अगले सत्र 2025-26 से आइटीआइ सीटों की संख्या बढ़ाने की योजना बनायी है. इसके तहत 35,000 सीटें करने का लक्ष्य रखा गया है.निजी आइटीआइ में भी हजारों सीटें
बिहार में कई निजी आइटीआइ संस्थान भी संचालित हैं, जो छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करते हैं. हालांकि, निजी आइटीआइ में उपलब्ध कुल सीटों की सटीक संख्या की जानकारी सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं है, लेकिन अनुमान के मुताबिक, निजी आइटीआइ में 50,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं. राज्य में लगभग 500 से अधिक निजी आइटीआइ संस्थान कार्यरत हैं, जहां विभिन्न ट्रेड्स में नामांकन लिया जाता है. निजी आइटीआइ संस्थानों में दाखिले के लिए भी बीसीइसीइबी परीक्षा का आयोजन करता है, जिसके माध्यम से मेरिट के आधार पर छात्रों को सीटें आवंटित की जाती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है