संवाददाता, पटना : दानापुर रेल मंडल में अब लाल रंग की स्पेशल ट्रेन में बैठ कर विशेष टीम मंडल के अलग-अलग इलाकों में जाकर टिकट चेकिंग अभियान चलाने के साथ जुर्माना वसूलेगी. जो यात्री जुर्माना नहीं देंगे, उनको दंडाधिकारी के पास पेश किया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो ऐसे आरोपित लोगों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से पटना व दानापुर भी लाया जा सकता है. बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के जीएम के निर्देशानुसार डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने इस स्पेशल ट्रेन को पहली बार दानापुर स्टेशन से 12:05 बजे हरी झंडी दिखा दानापुर-डीडीयू सेक्शन के लिए रवाना किया. मौके पर एडीआरएम आधार राज, सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश पांडा मौजूद थे. सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि इस लाल गाड़ी में दो डिब्बे हैं. इस अभियान में कुल 26 चेकिंग स्टाफ और 15 आरपीफ स्टाफ शामिल किये गये हैं.
पहले दिन 700 बेटिकट यात्रियों से ढाइ लाख वसूला जुर्माना
पहले दिन बिहटा स्टेशन के सभी प्लेटफाॅर्म पर जांच की गयी. इस दौरान 63265 डीडीयू-पटना मेमू, 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 20802 मगध एक्सप्रेस में चेकिंग की गयी.आरा स्टेशन पर भी सभी प्लेटफाॅर्म व ट्रेनों की विशेष जांच की गयी और इसके बाद कुल्हरिया स्टेशन पर भी 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस व 04448 नयी दिल्ली-पटना स्पेशल की जांच की गयी. इस दौरान 700 बिना टिकट/अनियमित टिकट वाले यात्री पकड़े गये, जिनसे पेनाल्टी के तौर पर करीबन 2,50,000 रुपये रेल राजस्व अर्जित किया गया. अभियान अब जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है