पटना. इंटरनेशनल मार्केट में बिहार के मखाना की बिक्री और निर्यात अब आसान हो जायेगा. बिहार के मखाना को एचएस (हार्मोनाइज्ड सिस्टम कोड ) यानि समरूप प्रणाली कोड प्रदान कर दिया गया है. इसके तहत मखाना की पहचान और श्रेणी निर्धारित कर दी गयी. इससे मखाना के निर्यात के दौरान सीमा शुल्क तय करने, मखाना के निर्यात अधिकार आदि की जानकारी कोड के माध्यम से पता चल जायेगी. मखाना, मखाना पाउडर और मखाना के अन्य उत्पादों के लिए अलग-अलग कोड दिये गये हैं. तीनों को यूनिक आठ नंबर मिले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है