संवाददाता, पटना बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्ट के 2473 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले आवेदन की तिथि 11 मार्च से आठ अप्रैल तक निर्धारित की गयी थी. अब अभ्यर्थी 13 से 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र (संख्या 538(4), दिनांक आठ अप्रैल 2025) में आयोग से अनुरोध किया गया था कि जिन अभ्यर्थियों ने ‘बिहार स्टेट फार्मेसी काउंसिल’ से पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं किया है, उन्हें आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर दिया जाये. इस कारण अब रजिस्ट्रेशन के लिए किये गये आवेदन को मान्य कर दिया गया है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग के प्रभारी सचिव ने कहा है कि बिहार फार्मासिस्ट काउंसिल से रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र को विलोपित कर दिया गया है. साथ ही निबंधन के लिए बिहार फार्मेसी काउंसिल में जमा आवेदन पत्र को साक्ष्य के रूप में मान्य करते हुए अभ्यर्थी 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इसके आलोक में आयोग ने आवेदन की तिथि में विस्तार किया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि अन्य सभी शर्तें यथावत रहेंगी. विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.state.bihar.gov.in/btsc पर उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है