Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3 घंटे के दौरान बिहार के जमुई और गोपालगंज जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने ऐसे मौसम को देखते हुए लोगों सावधान रहने को कहा है. यदि खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में छिप जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.

बिहार में 17 मई को कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 17 मई को बिहार के पटना, गया, और भागलपुर में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाएं चल सकती हैं, जिससे लू का खतरा बना रहेगा.
वहीं, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, और पूर्णिया में, भारतीय मौसम विभाग ने आंधी और बारिश की संभावना जताई है. इन क्षेत्रों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में राशन कार्ड के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, शुरू हुई डिजिटल सेवा, यहां देखें पूरा प्रोसेस
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें