26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nowcast Bihar: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के वेस्ट चंपारण जिला में अगले 3 घंटे के दौरान तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे मौसम में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिम चंपारण जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 40-50 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.

Grpfzsgwwaapa67
Imd alert

बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम

बिहार में इन दिनों मौसम ने करवट ली है और राज्य के कई इलाकों में बादल, बारिश और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है. इस वजह से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और मधुबनी जैसे जिलों में मौसम बिगड़ा हुआ है. इन जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी की आशंका जताई गई है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में तेज बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि पूर्वी बिहार के अन्य हिस्सों जैसे पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं लगातार बादलों बना रही हैं, जिससे राज्य में आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. इस मौसमी सिस्टम का असर बिहार के अलावा अन्य कई राज्यों में भी महसूस किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पटना में कैसा रहा मौसम का हाल

पटना में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दिनभर बादलों की मौजूदगी के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ठनका भी हो सकता है. शुक्रवार को दिन में हल्के बादलों के बीच कुछ समय के लिए धूप निकली, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई.

पटना का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में 0.7 डिग्री और रात के तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: पटना के युवाओं के लिए बड़ा तोहफा, इस इलाके में बन रहा राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel