Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के नवादा, लखीसराय, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, 50-60 कि. मी. प्रति घंटे हवा की गति के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे मौसम में विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

19 मई को कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 19 मई को बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम बदलता हुआ नजर आएगा. राज्य भर में बादल छाए रहेंगे और कई क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के दक्षिण और मध्य बिहार के गया, नालंदा, जहानाबाद, जमुई, और शेखपुरा जिले में भारी वर्षा के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. इसके अलावा सिवान, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, और कटिहार में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल
सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की लेटेस्ट जानकारी रखें और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. खेतों में काम करने वाले किसान, खुले में चलने वाले लोग सावधानी बरतें.