Nowcast Bihar: बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम केंद्र ने अगले 3 घंटे के दौरान सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर, जहानाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, मुंगेर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिला में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा 30 से 40 की रफ्तार से चलने की भी संभावना है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट 21 जून को पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में ठनका गिरने की भी संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के दौरान 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कई नदियों में बढ़ा जलस्तर
बिहार के गया के फल्गु नदी पानी से लबालब भर गया. ककोलत जलप्रपात में सैलाब जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. झारखंड में हुई जोरदार बारिश के कारण जलप्रपात के पानी में वृद्धि हुई है. इसके अलावा कई जगहों से भी जलस्तर में बढ़ोतरी होने से बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. इन घटनाओं पर आपदा विभाग की नजर बनी हुई है. पटना स्थिति कंट्रोल रूम से पूरे बिहार पर नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में स्कूलों का समय बदला, 23 जून से नया टाइम टेबल, जानें कितने बजे शुरू होगी क्लास