22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nowcast Bihar: बिहार के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान होगी बारिश! IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3 घंटे के लिए बिहार के 2 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात, तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. आइएमडी ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3 घंटे के लिए बिहार के सुपौल, अररिया जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने ऐसे मौसम को देखते हुए लोगों को कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी मजबूत बिल्डिंग में छुप जाएं. ऊँचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Gpeb6Powqaaxudz
Imd alert

मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम

बिहार में गर्मी ने दस्तक दे दी है. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 72 घंटे के दौरान उच्चतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इससे राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण बिहार के जिलो में ऊष्ण दिवस (हॉट डे) की स्थिति बन सकती है. आइएमडी पटना ने इसको लेकर सोमवार को यलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिन प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं.

आइएमडी पटना के आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार 23 अप्रैल को पश्चिम और मध्य बिहार में हॉट डे व आद्र दिवस (ऊमस भरे दिन) की स्थिति बनने की संभावना है. 24 अप्रैल को पश्चिम-मघ्य बिहार के जिलों में रात में गर्मी बढ़ सकती है. इस दौरान रात ऊष्ण घोषित हो सकती है. इसी दिन लगभग पूरे राज्य में हॉट डे की संभावना रहेगी. 25 अप्रैल को दक्षिण-मध्य और पश्चिमी बिहार में लू चलने की आशंका है. लू की स्थिति 26 अप्रैल को भी संभावित है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

डेहरी रहा सबसे गर्म, पारा गया 42 के पार

सोमवार राज्य में कई जगहों पर उच्चतम तापमान 40 डिग्री पार कर गया. राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान रोहतास जिले में दर्ज किया गया है. यहां डेहरी में 42.4 और बिक्रमगंज में 40.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया है. इसके अलावा गया में 41.8, गाेपालगंज में 40.2, बक्सर में 40.9,भोजपुर में 40 और औरंगाबाद में 41.4 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान दर्ज किया गया है.

सोमवार के पारे में औसतन तीन से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा दर्ज हुआ है. इसी तरह पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. आइएमडी पटना के मुताबिक 24 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने जा रहा है. हालांकि, उसके प्रभाव को लेकर अभी पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel