Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए जमुई और बांका जिले के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन घंटों के भीतर मध्यम दर्जे की मेघ गर्जना, बिजली गिरने, तेज हवा (गति 40-50 किमी प्रति घंटा तक) तथा बारिश होने की संभावना जताई है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने दी एहतियात बरतने की सलाह
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने ऐसे मौसम में लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. किसानों को अगले 3 घंटे के दौरान खेत में न जाने को कहा गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
6 मई को कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 29 जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. किशनगंज, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया समेत 7 जिलों में भारी बारिश और 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि 6 मई से बिहार में पछुआ हवाएं चलने लगेंगी. इससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में अगले दो से तीन दिनों तक लू का खतरा बना रहेगा.
इसे भी पढ़ें: बिना घूस लिए कोई काम नहीं करता था राजस्व कर्मचारी, दाखिल- खारिज के मांगा पैसा, निगरानी टीम ने दबोचा