23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nowcast Bihar: बिहार के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के दो जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों में शरण लें और खुले क्षेत्रों, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े न हों.

Nowcast Bihar: बिहार के रोहतास और औरंगाबाद जिलों में अगले दो से तीन घंटों के भीतर तेज आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पटना केंद्र ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम दर्जे की गरज-चमक, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

Gpiesl4Wuaaa2Bo
Nowcast bihar: बिहार के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे होगी बारिश, imd ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 3

एहतियात बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस दौरान लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और खुले इलाकों में जाने से बचें. खासकर खेतों में काम कर रहे किसानों, खुले बाजारों और निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है, इसलिए लोगों को पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के आसपास खड़े होने से मना किया गया है.

नजर बनाये रखने को कहा

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने निर्देशों में स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की स्थिति में बिजली उपकरणों का प्रयोग सावधानी से करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें. साथ ही आगे की जानकारी के लिए आईएमडी पटना के आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर और फेसबुक पर नजर बनाए रखें. यह चेतावनी आज 27 अप्रैल, 2025 को शाम 4:58 बजे जारी की गई है और इसका प्रभाव रात लगभग 8 बजे तक रहने की संभावना है.

मौसम विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि स्थिति बदलने पर नए अपडेट जारी किए जाएंगे. राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इस चेतावनी के मद्देनजर संबंधित जिलों में प्रशासन को अलर्ट कर दिया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहा जा सके.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में मदरसा के दो छात्र रेलवे ट्रैक से पेंडुलम निकालते धराए, RPF ने पकड़ा, क्या था इरादा?

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel