Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने रोहतास जिला के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 40-50 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है.

बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने बिहार में कल यानी 20 जून को मौसम हल्के उतार-चढ़ाव के बीच राहत भरा रहने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि सुबह के समय प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. दोपहर तक मौसम में थोड़ी स्थिरता आएगी, लेकिन बादल बने रहेंगे. दिन में बारिश की बहुत अधिक नहीं होने की उम्मीद है. शाम के समय मौसम फिर से थोड़ा नम और ठंडा हो सकता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तापमान कैसा रहेगा
बिहार के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जो सुबह और रात के समय ठंडक का एहसास कराएगा. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जो पिछले दिनों की तुलना में कुछ हद तक राहत देगा. यह तापमान मानसून पूर्व की स्थिति में सामान्य माना जा रहा है. आर्द्रता और उमस में भी थोड़ी कमी आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: बिना नाम लिए किसे महागठबंधन का सीएम फेस बता गए कांग्रेस प्रभारी, बोले- ‘हमारे माइंड में तो कोई डाउट नहीं है’