Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गोपालगंज और सिवान जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में तीव्र दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात तथा वर्षा के साथ तेज हवा (हवा की गति 50-60 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना जताई है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है.

एहतियात बरतने की सलाह
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने ऐसे मौसम को देखते हुए गोपालगंज और सिवान के लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है. यदि आप खुले में हो तो किसी मजबूत मकान में छिप जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें. किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
इसे भी पढ़ें: पटना DM ने सभी होटलों के जांच का दिया निर्देश, फिर सूची होगी तैयार, जानें मामला
18 अप्रैल तक बिहार के मौसम का पूर्वानुमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 अप्रैल तक बिहार के 25 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट बिहार के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भाग के जिलों के लिए जारी हुआ है. जबकि, येलो अलर्ट बिहार के दक्षिण- पश्चिम जिलों के लिए जारी हुआ है.
ऑरेंज अलर्ट जारी हुए जिलों में हवा 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है. इस दौरान मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है वहां 40 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने के साथ बारिश की संभवना जताई गयी है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश